पंचायत सचिव ने लाड़ली बहना योजना की राशि में किया गोलमाल! दलित महिला हितग्राही की समग्र आईडी से स्वयं की पत्नी का खाता जोड़ा, नतीजतन महीनों से योजना की राशि का लाभ ले रहीं सचिव की पत्नी!

ब्यूरो रिपोर्ट दतिया / पंचायत इंडिया न्यूज़

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले से करप्शन का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां की ग्राम पंचायत के सचिव ने लाड़ली बहना योजना की गरीब हितग्राही के पैसे को अपनी पत्नी के अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया। काफी भटकने के बाद हितग्राही महिला 24 जून को कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची और अपनी व्यथा बयां की। अब अफसरों ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।

दरअसल मामला दतिया जिले के कटीली ग्राम पंचायत से जुड़ा है। जहां सचिव ओमप्रकाश यादव ने दलित महिला की समग्र आईडी से अपनी पत्नी शीला का खाता जोड़ दिया। सचिव की इस हरकत से दलित महिला पुख्खन अहिरवार के लाड़ली बहना योजना की राशि सचिव की पत्नी के खाते में पहुंचने लगी। शुरू में कुछ महीने तो सचिव ने पुख्खन को लाड़ली बहना की राशि उनके खाते में डाल दी, फिर उभद्रता कर भगा दिया। पीड़ित महिला इसकी शिकायत लेकर कलेक्टर की जनसुनवाई में पहुंची। अब एडीएम नीरज शर्मा ने पीड़िता को उचित कार्रवाई और न्याय का आश्वासन दिया है।

अब देखना है कि दतिया प्रशासन हितग्राही को कब तक न्याय दिलवाता है और गड़बड़ी करने वाले ग्राम पंचायत सचिव को क्या सजा दी जाती है। यह शासन की सबसे नीचे की कड़ी का मामला है, ऊपर तक कितना करप्शन होगा अंदाजा लगाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!