ब्यूरो रिपोर्ट नरसिंहपुर / पंचायत इंडिया न्यूज़
नरसिंहपुर। नरसिंहपुर जिले की करेली तहसील के ग्राम पंचायत रांकई के तारागढ़ वार्ड के निवासियों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने क्षेत्र की कच्ची सड़क से निजात दिलाने की मांग की है। मोहम्मद सरदार के घर से मुक्ति धाम तक का मार्ग कच्चा और क्षतिग्रस्त है। यह रास्ता अंतिम संस्कार और अन्य सामाजिक कार्यों के लिए प्रयोग किया जाता है।

बारिश के सीजन में यह मार्ग कीचड़मय हो जाता है। इससे स्टूडेंट्स और अंतिम संस्कार में जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
चार महीने पहले जल नल योजना के अन्तर्गत स्थापित नलकूप वर्तमान में बंद है। वार्ड में पेयजल की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है। प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना में अधिकांश गरीब परिवारों का सर्वेक्षण नहीं हुआ है।
ग्राम सचिव की अनुपस्थिति के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र और संबल कार्ड का सत्यापन विलंबित हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सचिव पंचायत में लोगों से गलत व्यवहार करते है। ग्रामीण 30 सालों से तारागढ़ में निवासरत हैं, लेकिन क्षेत्र को अभी तक आबादी क्षेत्र घोषित नहीं किया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन समस्याओं के समाधान से उन्हें सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर मिलेगा। उन्होंने इन मुद्दों के जल्द निराकरण की मांग की है।
