लाड़ली बहनों का इंतजार अब खत्म : राजनगर के सती की मढ़िया से इस दिन 1.26 करोड़ महिलाओं के खाते में ट्रांसफर होगी 31वीं किस्त

मध्यप्रदेश डेस्क। पंचायत इंडिया न्यूज़

भोपाल। मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी है. लाडली बहनों को ‘लाडली बहना योजना’ की 31वीं किस्त का इंतजार अब खत्म हो गया है. क्योंकि मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार, 9 दिसंबर को सिंगल क्लिक से मध्य प्रदेश की 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में 31वीं किस्त की राशि ट्रांसफर करेंगे.

9 दिसंबर को लाडली बहनों के खाते में आएंगे 1500 रुपये
मुख्यमंत्री मोहन यादव छतरपुर जिला के राजनगर के सती की मढ़िया से 9 दिसंबर को ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ की दिसंबर की किस्त (31वीं किस्त) जारी करेंगे. इस बार भी इन महिलाओं के खाते में 1500 रुपये आएंगे.

बता दें कि राजनगर के सती की मढ़िया में लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया गया है. इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री शामिल होंगे और 1.26 करोड़ लाडली बहनों के खाते में दिसंबर माह की राशि ट्रांसफर करेंगे. इस दौरान CM डॉ मोहन यादव लाडली बहनों से संवाद भी करेंगे.

2023 से चल रही इस योजना की अब तक 30 किस्‍तें जारी हो चुकी हैं. नवंबर महीने में 12 तारीख को 1 करोड़ 26 लाख 36 हजार से अधिक लाडली बहनों के खाते में 1857 करोड़ रुपये की 30वीं किस्त उनके खातों में ट्रांसफर किए गए थे. इससे पहले 12 अक्टूबर को 29वीं किस्त महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किए गए थे. हालांकि इस बार तय तारीख से पहले महिलाओं के खाते में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे.

लाडली बहना ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम चेक
लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त जारी होने से पहले महिलाएं लिस्ट में अपना नाम चेक कर लें.ये भी आप ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.योजना की ल‍िस्‍ट अपना नाम और भुगतान की स्थिति देखने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर जाना होगा.’आवेदन व भुगतान’ टैब पर क्‍ल‍िक करें. इसके बाद आपको अंतिम सूची पर क्लिक करना है.अब अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालकर चेक करें.आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, उसे दर्ज कर सबिट करें.अब लिस्ट ओपेन हो जाएगा. इसके बाद आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
शीतकालीन सत्र में राज्य सरकार ने वर्ष 2025-26 के लिए सदन में 13,476.94 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत किया है. इसमें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए 1,794 करोड़ रुपये के अनुदान का प्रावधान किया गया है.

लाडली बहना योजना के लिए पात्र कौन ?
लाडली बहना योजना के लिए आवेदक महिला मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी हो. विवाहित हो (विधवा, तलाकशुदा महिलाएं भी शामिल हैं)आवेदन करते समय आपकी उम्र 1 जनवरी तक उम्र 21 से ज्यादा और 60 साल से कम हो.
लाडली बहना योजना के लिए क्या है आवश्यक दस्तावेज?
सदस्य आई.डी.आधर कार्डमोबाइल नंबरआधार समग्र e-KYCबैंक खाता (व्यक्तिगत)बैंक खाता आधार लिंक और डीबीटी सक्रिय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!