पीडब्लूडी का कारनामा : 16 महीने में बनना थी डेढ़ करोड़ की सड़क, विभाग ने 12 दिन में बना डाली! ग्रामीणों ने उठाए गुणवत्ता पर सवाल और लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

छतरपुर। पंचायत इंडिया न्यूज़

राजनगर। छतरपुर के राजनगर विधानसभा क्षेत्र में नयागांव पिपराटोली से नंदलालपुरा तक बनी 1.90 किलोमीटर सड़क निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से बनी इस सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि इसमें मात्र 25-30 लाख रुपए की सामग्री का उपयोग कर भ्रष्टाचार किया गया है। जानकारी के अनुसार, निर्माण में कई तकनीकी मानकों की अनदेखी की गई है। जहां सड़क की मोटाई निर्धारित मानक के अनुसार 7 सेंटीमीटर होनी चाहिए, वहां यह केवल 2 सेंटीमीटर है। ठेकेदार रविंद्र कुमार जैन को यह कार्य 16 महीने में पूरा करना था, लेकिन उन्होंने महज 12 दिनों में काम खत्म कर दिया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क की निर्माण प्रक्रिया में भी गंभीर लापरवाही बरती गई। पहले मुरम और मिट्टी डालने के मात्र एक सप्ताह बाद ही डामरीकरण कर दिया गया। इसके बाद अपर्याप्त मोटाई के कारण सड़क जगह-जगह से टूटने लगी है। ग्रामीणों ने भाजपा नेताओं पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता से भारी कर वसूली के बावजूद विकास कार्यों में घटिया निर्माण किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!