देश के करोड़ों किसानों को पीएम सम्मान निधि की 20वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार, विस्तार से जानिए इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण बातें

नई दिल्ली डेस्क / पंचायत इंडिया न्यूज़

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसानों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. इससे पहले 24 फरवरी 2025 को 19वीं किस्त ट्रांसफर की गई थी, और तब से करोड़ों किसानों को पीएम किसान की अगली किस्त का इंतजार है. पीएम किसान योजना के तहत हर चार महीने में 2000 रुपये की किस्त आती है, लेकिन जून के आखिरी हफ्ते में भी अब तक किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त नहीं आई है.

सरकार की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स और पुराने ट्रेंड्स के मुताबिक, ये किस्त जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई की शुरुआत में आ सकती है. पीएम मोदी हर बार किसी बड़े कार्यक्रम के दौरान किसानों के बैंक खाते में सीधे किस्त के पैसे ट्रांसफर करते हैं. जून में ऐसा कोई बड़ा इवेंट नहीं है, इसलिए इस बार थोड़ी देरी हो सकती है.

अगर पिछले रिकॉर्ड देखें, तो सरकार ने पहले भी जून में तीन बार  25 जून 2020, 1 जून 2022 और 18 जून 2024 को किस्त ट्रांसफर की है  लेकिन जुलाई में भी एक बार किस्त जारी हो चुकी है . जुलाई 2023 में 14वीं किस्त ट्रांसफर हुई थी. इस बार 29 जून को ‘मन की बात’ कार्यक्रम है, इसलिए उम्मीद है कि पीएम किसान की 20 वीं किस्त इसी हफ्ते आ सकती है. हालांकि, जब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं होती, किसानों को  इंतजार करना होगा. लेकिन इससे पहले सभी जरूरी जानकारी को अपडेट करना भी जरूरी है .

अगर आप पीएम किसान योजना के लाभार्थी हैं, तो जरूरी है कि आपने ईकेवाईसी यानी इलेक्ट्रॉनिक केवाईसी पूरी कर ली हो. सरकार ने साफ कहा है कि बिना e-KYC के किसी भी किसान को अगली किस्त नहीं मिलेगी. बहुत सारे किसानों का पैसा सिर्फ इसलिए अटक जाता है क्योंकि उनका e-KYC अधूरा होता है. इसे आप ऑनलाइन या सीएससी सेंटर जाकर पूरा कर सकते हैं.

ऑनलाइन ईकेवाईसी प्रक्रिया के लिए pmkisan.gov.in पर जाएं, ‘eKYC’ सेक्शन में जाकर आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी से वेरिफाई करें. अगर आपके पास बायोमेट्रिक सुविधा है तो नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) जाकर फिंगरप्रिंट से eKYC करवा सकते हैं.

कई बार ऐसा होता है कि सरकार की तरफ से पैसा भेज दिया जाता है, लेकिन वो किसानों के अकाउंट में नहीं पहुंचता. इसकी वजह होती है बैंक डिटेल्स में गलती  जैसे IFSC कोड गलत होना, अकाउंट बंद हो जाना या आधार लिंक न होना. इसलिए जरूरी है कि आप अपने बैंक डिटेल्स दोबारा जांच लें और अगर कुछ गलत लगे तो तुरंत सही कराएं.

आपका नाम बेनिफिशियरी लिस्ट में है या नहीं, ये जरूर चेक करें. इसके लिए pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर ‘Beneficiary Status’ या ‘लाभार्थी की स्थिति’ चेक करें. अगर आपका नाम लिस्ट में नहीं है, तो पैसा नहीं आएगा. कई बार नाम कट जाता है या दस्तावेज अधूरे होने के कारण अयोग्य कर दिया जाता है.

अब सिर्फ पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना काफी नहीं है. सरकार ने अब ‘फार्मर रजिस्ट्री’ को भी अनिवार्य कर दिया है. इसके लिए किसान अपने राज्य के पोर्टल पर लॉगिन करके फॉर्म भर सकते हैं या फिर नजदीकी CSC सेंटर जाकर रजिस्ट्री करवा सकते हैं.

अगर आप भारत के नागरिक हैं और आपके पास खेती योग्य जमीन है, तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं. लेकिन अगर आप टैक्सपेयर्स हैं, 10,000 रुपये से ज्यादा की पेंशन पा रहे हैं या फिर आपके नाम पर संस्थागत जमीन है, तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.

अब जबकि किस्त आने की तारीख नजदीक है,तो ये जरूरी हो जाता है कि आप सभी जरूरी काम जैसे e-KYC, बैंक डिटेल्स अपडेट, रजिस्ट्री और बेनिफिशियरी लिस्ट चेक कर लें. ताकि जैसे ही सरकार 20वीं किस्त भेजे, आपके खाते में बिना किसी रुकावट के 2000 रुपए ट्रांसफर हो जाएं.

इस योजना की अगली किस्त आने से देश के 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को राहत मिलने वाली है, और आप भी उनमें से एक हैं तो आपको इस योजना से जुड़ी हर अपडेट पता होना जरूरी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!