ब्यूरो रिपोर्ट / पंचायत इंडिया न्यूज़
छतरपुर। छतरपुर में लोकायुक्त सागर की टीम ने बुधवार को धमोरा ग्राम में एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा। पटवारी अनिल रूसिया को मनोज कुशवाहा की दुकान पर गिरफ्तार किया गया।फरियादी रामप्रसाद कुशवाहा ने अपनी जमीन का नामांतरण कराने के लिए पटवारी से संपर्क किया था।
पटवारी ने इस काम के लिए 3500 रुपए की मांग की। फरियादी पहले ही 2500 रुपए दे चुका था। 1 हजार रुपए हाल ही में दिए तो उसे टीम ने रंगे हाथों पकड़ लिया।
लोकायुक्त डीएसपी संजय जैन के अनुसार, फरियादी ने 20 जून को शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया कि पटवारी ने नामांतरण और रिकॉर्ड सुधार के लिए 4000 रुपए मांगे थे। बुधवार को जब पटवारी शेष 1000 रुपए ले रहा था, तभी लोकायुक्त की टीम ने उसे पकड़ लिया। मामले की जांच ओरछा रोड थाने में चल रही है।
