ब्यूरो रिपोर्ट / पंचायत इंडिया न्यूज़
पन्ना। पन्ना जिले की पवई जनपद की ग्राम पंचायत हीरापुर में 25 जून को एक विवाद सामने आया। जनसुनवाई के दौरान सत्येंद्र तिवारी नाम का व्यक्ति पंचायत में आया। उसने गाली-गलौज करते हुए सहायक सचिव को घूंसा मार दिया। प्रदोष पाठक और सचिव ने बीच-बचाव किया।
सिमरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को थाने ले गई। पीड़ितों ने थाने में आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। महिला सरपंच रामफूल बाई ने बताया है कि सत्येंद्र तिवारी पिछले 15 दिनों से पंचायत में दबंगई कर रहा है। वह पंचायत के निर्माण कार्यों में कमीशन की मांग करता है। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता है।
पंचायत सचिव अली मोहम्मद ने बताया कि आरोपी हर काम में कमीशन मांगता है। वह सरपंच के पति बबलू दहायत को फोन पर धमकी देता है। इसकी कॉल रिकॉर्डिंग भी मौजूद है। महिला सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने 25 जून की शाम को पन्ना एसपी को और 26 जून को कलेक्टर को शिकायती पत्र सौंपा है।
सिमरिया थाना प्रभारी जगतपाल सिंह का कहना है कि पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
