अजब-गजब : ग्राम पंचायत ने जीवित महिला को समग्र आईडी में किया मृत घोषित, दोबारा जीवित करने के लिए पंचायत सचिव मांग रहा 5 हजार की रिश्वत!

ब्यूरो रिपोर्ट पन्ना / पंचायत इंडिया न्यूज़

पन्ना। जनपद पंचायत पन्ना की ग्राम पंचायत बराछ में एक विधवा महिला के उस समय होश उड़ गए जब उसने देखा कि कागजों में उसे मृत घोषित कर दिया गया है. इस महिला को विधवा पेंशन मिलती थी और 3 महीने से नहीं मिलने पर उसने पंचायत से कागज निकलवाए तो पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं है. अब महिला अपने को जिंदा साबित करने के लिए अधिकारियों के चक्कर काट रही है. यह पीड़ित महिला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंची और कहा कि साहब अभी मैं जिंदा हूं.

जानकी आदिवासी पति मतलबी आदिवासी उम्र 62 वर्ष ने पंचायत सचिव अरविंद मिश्रा पर आरोप लगाया कि “उसने मुझे कागजों में मृत घोषित कर दिया है. 3 महीने से विधवा पेंशन नहीं आने पर जब कागजों की पड़ताल की और पता चला कि पंचायत सचिव द्वारा मुझे कागजों में मृत घोषित कर दिया है.” इस कागज को देखकर महिला और उसका पुत्र हक्के-बक्के रह गए.

समग्र सामाजिक सुरक्षा मिशन मध्य प्रदेश के पोर्टल में महिला को मृत घोषित कर दिया है. पीड़ित महिला जानकी आदिवासी का आरोप है कि “यह कार्रवाई ग्राम पंचायत बराछ के सचिव अरविंद मिश्रा ने दिनांक 18/03/2025 को की है. महिला जानकी आदिवासी की समग्र आईडी क्रमांक 110315112 है.” उसमें महिला की उम्र 62 वर्ष बता रही है. महिला के पति की मृत्यु पूर्व में हो चुकी है उसे विधवा पेंशन प्राप्त होती थी. 3 महीने से विधवा पेंशन न मिलने के कारण महिला ने जब पता लगाया तो पता चला कि महिला को समग्र पोर्टल में पंचायत सचिव द्वारा मृत घोषित कर दिया गया है.

कागजों में खुद को मृत घोषित होने के बाद पीड़ित महिला ने पन्ना कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाई है. यहां पहुंची महिला जानकी आदिवासी और उसके पुत्र आनंद आदिवासी ने बताया कि “जब पंचायत सचिव को उसकी गलती के बारे में बताया तो कहा कि मेरे कागज ठीक कर दो जिससे मुझे विधवा पेंशन मिल सके. अब सचिव कागजों में दोबारा जिंदा करने के लिए 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है. पीड़ित महिला के पुत्र आनंद का कहना है कि मेरी मां को 600 रुपये विधवा पेंशन मिलती है अब 5000 हजार रुपये कहां से दें.”

जनपद पंचायत पन्ना के सीईओ आनंद शुक्ला का कहना है कि “इस विषय का संज्ञान आया है. मैंने ऑफिस में आवेदन की खोज की पर आवेदन अभी कलेक्टर कार्यालय से जनपद कार्यालय नहीं आया है. जैसे ही आवेदन आता है तुरंत ही मामले की जांच की जाएगी और अग्रिम कार्रवाई करके संबंधित के ऊपर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!