मध्यप्रदेश मौसम समीक्षा : मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव, शनिवार को प्रदेश के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

भोपाल डेस्क / पंचायत इंडिया न्यूज़

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से शुक्रवार को कई जिलों में तेज बारिश हुई। शनिवार को भी 7 जिलों में भारी बारिश जारी रहने का अलर्ट है। 5 दिन तक प्रदेश में ऐसा ही मौसम रहेगा।

मौसम विभाग ने निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर के खजुराहो, दमोह, कटनी, शिवपुरी और पन्ना में आकाशीय बिजली गिरने या चमकने से साथ मध्यम से भारी बारिश में जारी रहने का अलर्ट जारी किया है। साथ ही अशोकनगर, शिवपुरी, ओरछा, सतना, सागर, बालाघाट, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, मैहर, जबलपुर, रीवा, मऊगंज, उज्जैन, भिंड, नरसिंहपुर और डिंडौरी में भी बारिश होने की संभावना जताई है।

शनिवार को बड़वानी जिले के सेंधवा में बारिश के चलते धुंध छाई हुई है। आज सुबह मुंबई-आगरा नेशनल हाईवे के बिजासन घाट इलाके में मनमोहक नजारा देखने को मिला। हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को हेड लाइट जलानी पड़ रही है।डिंडौरी में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश जारी है। यहां मेहदवानी में दनदना बांध की नहर फूट गई। सतना जिले के चित्रकूट में 2 घंटे भारी बारिश हुई। इससे पहाड़ी पर से तेज पानी बहने लगा। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए गुप्त गोदावरी गुफा को बंद करा दिया गया है।

इस बार देश में मानसून 8 दिन पहले ही आ गया था। वहीं, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में यह तय समय से पहले पहुंच गया। ऐसे में अनुमान था कि मध्यप्रदेश में यह जून के पहले सप्ताह में ही आ जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले 15 दिन से मानसून महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ में एक ही जगह पर ठहरा रहा।

इस वजह से एमपी में इसकी एंट्री नहीं हो पाई। 13-14 जून को मानसून आगे बढ़ा। बावजूद यह प्रदेश में 1 दिन लेट हो गया। हालांकि, 3 दिन में ही मानसून ने प्रदेश के 53 जिलों को कवर कर लिया। वहीं, एक के ठहराव के बाद बाकी बचे 2 जिले- भिंड और मऊगंज में भी मानसून एंटर हो गया। इस तरह 5 दिन में ही मानसून ने पूरे प्रदेश को कवर कर लिया। एमपी में मानसून के प्रवेश की सामान्य तारीख 15 जून ही है। पिछले साल यह 21 जून को एंटर हुआ था। मानसून के एक्टिव होने के बाद से ही पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल रहा है। ऐसे में उम्मीद है कि जून की सामान्य बारिश का आंकड़ा मानसून पार कर लेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!