ब्यूरो रिपोर्ट अशोकनगर / पंचायत इंडिया न्यूज़
अशोकनगर। अशोकनगर के पंचायत सचिव संगठन ने ग्राम पंचायत सचिवों की समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। संगठन के जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह यादव ने बताया कि ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें रखी गईं। पहली मांग में धारा 92 के तहत जिन सचिवों ने कार्य पूर्ण कर लिया है या राशि जमा कर दी है, उन्हें वित्तीय अधिकार दिए जाएं। दूसरी मांग जिले के सभी निलंबित सचिवों को बहाल करने की बात कही गई।
तीसरी मांग जनपद अशोकनगर और ईसागढ़ के सचिवों को दो माह से वेतन नहीं मिलने की बात कही गई। सचिवों ने वेतन दिलाने की मांग की। चौथी मांग सेवा निवृत्त पंचायत सचिवों को तीन लाख रुपए की एकमुश्त सेवानिवृत्ति राशि दिलाने की बात कही गई। साथ ही एनपीएस की कटौती की गई राशि का भुगतान करने और पूर्व में निलंबित सचिवों की एरियर राशि दिलाने की मांग की गई। पांचवीं मांग सचिवों को प्रभारी पीसीओ के प्रभार से मुक्त करने की बात कही गई। प्रतिनिधिमंडल में जिला अध्यक्ष रंजीत सिंह यादव, प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश अवस्थी, जिला संयोजक हरिशंकर शर्मा और जिला मीडिया प्रभारी जगभान यादव शामिल रहे।
