ब्यूरो रिपोर्ट डिंडौरी / पंचायत इंडिया न्यूज़
डिंडौरी। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सभाकक्ष में मनरेगा योजना अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में तालाब, नाली, चेक डेम, वृक्षारोपण, जल गंगा संवर्धन, परकुलेशन टैंक समेत कई कार्यों की प्रगति, मजदूरी भुगतान, जॉब कार्डधारियों को रोजगार की उपलब्धता आदि बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।कलेक्टर ने मुढ़िया खुर्द, उदरी माल और भरवई में बारिश के दौरान टूटे परकुलेशन टैंक व तालाब की स्थिति को गंभीर मानते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (RES) के कार्यपालन यंत्री को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही सब इंजीनियर संदीप शुक्ला, फिरोज खान और धर्मेन्द्र यादव को लापरवाही बरतने पर नोटिस देने के आदेश दिए गए।
बैठक में कई ग्राम पंचायतों में कार्यों की धीमी प्रगति और अपूर्ण निर्माणों पर भी नाराजगी जताई गई। जनपद सीईओ ने निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हों, मजदूरी में देरी न हो, तथा अपूर्ण कार्यों की सूची बनाकर उन्हें प्राथमिकता से पूरा किया जाए। इस बैठक में जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारी प्रदीप शुक्ला, सहायक यंत्री, इंजीनियर व अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
