मध्यप्रदेश में चुनावी साल में 10 लाख बेरोजगार घटे, फिर अगले साल सिर्फ 14 हजार को ही मिला रोजगार, अब हजारों युवाओं को नौकरी की तलाश

ब्यूरो रिपोर्ट मध्यप्रदेश / पंचायत इंडिया न्यूज़

भोपाल। मध्य प्रदेश में 2023-24 का साल विधानसभा और लोकसभा चुनावों से भरा रहा। इन दोनों चुनावों के दौरान करीब दो-दो महीने तक आचार संहिता लागू रही। इसी अवधि में प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या में बड़ा बदलाव देखने को मिला। चलिए जानते हैं चुनावी साल में कितने बेरोजगार घटे और कितनों को रोजगार मिला।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 30 जून 2023 तक प्रदेश में 35 लाख 73 हजार 694 पंजीकृत बेरोजगार थे। लेकिन, 30 जून 2024 तक यह संख्या घटकर 25 लाख 82 हजार 759 रह गई। यानी चुनावी साल के दौरान लगभग 10 लाख बेरोजगार सूची से बाहर हो गए। हालांकि, इसके बाद 30 जून 2024 से 30 जून 2025 तक बेरोजगारों की संख्या में सिर्फ 14 हजार की कमी दर्ज की गई। यानी, बेरोजगारी में गिरावट की रफ्तार अगले साल बेहद धीमी हो गई।

राज्य में अब भी बड़ी संख्या में उच्च शिक्षित युवा रोजगार की तलाश में हैं। कांग्रेस विधायक बाला बच्चन के सवाल पर राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने विधानसभा में जो आंकड़े दिए, वे इस प्रकार हैं

योग्यता बेरोजगार युवाओं की संख्या
दसवीं 1,76,683
बारहवीं 6,22,587
स्नातक 8,30,618
स्नातकोत्तर 2,38,079
आईटीआई 4,831
पॉलिटेक्निक 20,496
फार्मेसी 17,354
इंजीनियरिंग 86,535
एमबीबीएस 4,811
एमबीए 18,889
इन आंकड़ों से साफ है कि प्रदेश में इंजीनियरिंग और एमबीबीएस जैसे प्रोफेशनल कोर्स करने वाले हजारों युवा भी नौकरी की तलाश में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!