बाढ़ पीड़ितों को 8 दिन में मुआवजा नहीं मिला तो करेंगे बड़ा आंदोलन, गुना पहुंचे जीतू पटवारी ने सरकार को दिया अल्टीमेटम

ब्यूरो रिपोर्ट गुना / पंचायत इंडिया न्यूज़

गुना। मध्यप्रदेश में लगातार बारिश के बाद कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। सबसे बुरा हाल गुना जिले का है, जिले में सैकड़ों गांव जलमग्न हो गए हैं, और हजारों लोग बेघर हो गए हैं। किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं, वहीं लोग परेशानी से जूझ रहे हैं। इसी बीच हालात का जायजा लेने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी खुद गुना पहुंचे और बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

उन्होंने जिला प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यह आपदा केवल प्राकृतिक नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही की उदासीनता का नतीजा है। पटवारी ने मोहन सरकार और प्रशासन को आठ दिनों की मोहलत देते हुए चेतावनी दी कि यदि सभी पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला, तो कांग्रेस प्रदेशभर में बड़ा आंदोलन शुरू करेगी। उन्होंने कहा कि मैं खुद गुना आकर इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम करूंगा।

मध्यप्रदेश के गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिलों में मूसलधार बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं। कई गांव जलमग्न हो गए हैं और किसानों से लेकर आमजन तक को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बाढ़ प्रभावित गुना जिले का दौरा किया। उन्होंने न्यू सिटी कॉलोनी सहित अन्य इलाकों में पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने सरकार और प्रशासन को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आठ दिनों में सभी बाढ़ पीड़ितों को उचित मुआवजा नहीं मिला, तो वे खुद गुना में ‘इतिहास का सबसे बड़ा चक्काजाम’ करेंगे। उन्होंने जिला कांग्रेस अध्यक्ष को निर्देशित किया कि सभी प्रभावित परिवारों का तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए और कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रशासन को जवाबदेह ठहराया जाए। पटवारी ने आरोप लगाया कि यह आपदा महज प्राकृतिक नहीं, बल्कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!