डिंडौरी में करोड़ों रुपए से बनी सड़क और पुलिया नहीं झेल पाई बारिश का कहर, ग्रामीणों ने घपलेबाजी का लगाया आरोप

ब्यूरो रिपोर्ट डिंडौरी / पंचायत इंडिया न्यूज़

डिंडौरी। मध्यप्रदेश के आदिवासी जिले डिंडौरी में प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाई जा रही सड़क की बारिश ने पोल खोल दी है. बारिश के बहाव में नई बनी सड़क आधी बह गई है. ग्रामीण सड़क की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठा रहे हैं. उनका आरोप है कि ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है. साथ ही घटिया क्वालिटी का मैटेरियल यूज करने की बात कही है. ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर सड़क बने ज्यादा दिन भी नहीं हुए थे. पहली ही बारिश में सड़क जगह-जगह से बरसात की भेंट चढ़ गई है.

दरअसल, डिंडोरी जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूर ग्राम मिंगडी है. यहां से बेगान टोला तक के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी डामर सड़क बनाई जा रही है. इस सड़क की लागत 1.05 करोड़ रुपए बताई जा रही है. निर्माण कार्य की गुणवत्ता की मॉनिटरिंग मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा की जा रही है. इसके बावजूद डामर सड़क के निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसा कहना है ग्रामीण मथुरा प्रसाद परस्ते का. उन्होंने ठेकेदार कृष्णा इंटरप्राइजेज ग्वालियर पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

ग्रामीण मथुरा प्रसाद परस्ते ने कहा,”मिंगडी गांव से बैंगान टोला को जोड़ने वाली सड़क पर जो पुलिया तैयार की गई है उसके निर्माण में गड़बड़ी की गई है. पुलिया का निर्माण जंगल से होते हुआ नाले का पानी आगे निकल जाए इसलिए कराया गया था, लेकिन नाले के पानी का बहाव इतना तेज था कि पुलिया की साइड वॉल को ध्वस्त करते हुए आधी सड़क ही बहा कर ले गया.”

ग्रामीणों का कहना है कि अब “आवागमन में दुर्घटना का भय बना रहता है. सड़क का पुनः निर्माण कर कार्य गुणवत्ता पूर्ण किया जाए और ताकि ग्रामीणों को परेशानियों का सामना न करना पड़े.” मिंगडी गांव वैसे तो जंगल के नजदीक बसा हुआ है. यहां से चारों तरफ हरियाली और पहाड़ दिखाई पड़ते हैं, बैगा बस्ती बैगान टोला में होने से कारण यहां प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत जून 2024 में सड़क स्वीकृत की गई थी.

इस मामले में पीआईयू विभाग के जीएम जेपी मेहरा का कहना है कि “पुलिया सुरक्षित है अधिक बारिश की वजह से पुलिया की साइड वॉल गिर गई है, जिससे अप्रोच मार्ग का कुछ हिस्सा पानी के तेज बहाव के संपर्क में आने से बहा है. ठेकेदार को निर्देश दिए है कि गुणवत्ता का ध्यान में रखकर कार्य करें, अभी कार्य प्रगति पर है.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!