ब्यूरो रिपोर्ट विदिशा। पंचायत इंडिया न्यूज़
विदिशा। मध्यप्रदेश में लोकायुक्त के द्वारा रिश्वतखोरों पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। बावजूद इसके घूसखोरी के मामले प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसा ही एक मामला विदिशा जिले से सामने आया है। यहां पर उपयंत्री के द्वारा सीसी सड़क के निर्माण के लिए 40 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर ने बताया कि आवेदक कन्हैया लाल शर्मा के पंचायत सचिव रहते हुए लगभग एक महीने पहले ग्राम पंचायत धीरगढ़ में हुए सीसी सड़क निर्माण के मूल्यांकन में आरोपी उपयंत्री राम गोपाल यादव के द्वारा 40 हजार रुपए की मांग की जा रही थी।
इस मामले की शिकायत आवेदक कन्हैया लाल शर्मा ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल दुर्गेश राठौर से की। शिकायत सत्यापन सही पाए जाने पर ट्रेप दल का गठन किया गया। आरोपी राम गोपाल यादव को गंजबासौदा स्थित घर से 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संशोधन)2018 की धारा-7, के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है।
